एजुकेशन डेस्क. पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी (पीएसएसओयू) ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदक अंतिम तारीख 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
कोर्सेस
- ग्रेजुएशन- बीए, बीकॉम, बीएससी (जीव-विज्ञान), बीएससी (गणित), बीबीए और बीलिब एंड आईएससी में प्रवेश मिलेगा।
- पोस्ट ग्रेजुएशन- एमए (अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान), एमए/एमएससी (गणित), शिक्षा, एमकॉम और एमएसडब्ल्यू।
- पीजी डिप्लोमा- पीजीडीसीए, योग साइंस, सॉइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यूमीडिया, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट, छत्तीसगढ़ी भाषा एंव साहित्य, लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर और साइबर लॉ के लिए एडमिशन होंगे।
- डिप्लोमा कोर्स- डीसीए, रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान और प्रारंभिक भाषा शिक्षण के अलावा गुड्स एंड सर्विस टैक्स में सर्टिफिकेट कोर्स में भी दाखिला लिया जा सकता है।
एलिजिबिलिटी
ग्रेजुएशन और डिप्लोमा के सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास है। वहीं बीलिब एंड आईएससी के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
इन कोर्सेस में एडमिशन बारहवीं कक्षा/ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है।