सभी बैंकों में लागू होगा चेक ट्रंकेशन सिस्टम, इससे 24 घंटे में ही क्लिसर हो जाएगा चेक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) को पूरे देश में लागू करने का एलान किया है। आरबीआई ने कहा है कि सीटीएस से काफी फायदा हुआ है इसी को देखते हुए सितंबर 2020 तक इसका इस्तेमाल हर जगह शुरू किया जाएगा। सीटीएस के तहत आपके चेक को क्लीयर होने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक नहीं जाना ह…